Friday, July 8, 2011

दलितों का छुआ नहीं खाते राहुल गांधीः बीएसपी

लखनऊ ।। राहुल गांधी की पदयात्रा से परेशान बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने आरोप लगाया है कि राहुल जातिवादी हैं। पार्टी के मुताबिक राहुल अपनी यात्रा के दौरान दलितों के घर में ठहरते तो हैं, लेकिन उनका छुआ खाना नहीं खाते। 

बीएसपी के प्रवक्ता ने कहा कि अलीगढ के मरोड़गढ़ी गांव में राहुल अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति के घर ठहरे, लेकिन उन्होंने उस घर का खाना छुआ तक नहीं। 

प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार की रात राहुल कंजड़ जाति के एक व्यक्ति के घर ठहरे थे। लेकिन, जब घर वालों ने उन्हें खाना दिया तो राहुल ने वह खाना नहीं लिया। उनके लिए खाना बाहर से मंगवाया गया, जबकि उनके स्टाफ का खाना ग्राम प्रधान के घर से आया। 
बीएसपी का यह आरोप राहुल की किसान संदेश यात्रा के चौथे दिन आया है। यह यात्रा शनिवार को अलीगढ़ में किसान महापंचायत में तब्दील हो जाएगी। अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी किसानों से कह रहे हैं कि बाजार भाव से एक पैसा भी कम पर जमीन न दें। वह कहते हैं कि जब शहर के लोग अपनी जमीन बेचते हैं तो उन्हें बाजार भाव से कीमत मिलती है। जबकि गांव के लोगों की जमीन सरकार कोड़ियों के मोल अधिग्रहित कर लेती है। यह अन्याय बंद होना ही चाहिए।
Information collected by - YATHARTH SINGH

1 comments:

Anonymous said...

rahul iss mudde ka fayda utha rahe hai...

Post a Comment